फ़ेडरल भारत का बड़ा खुलासा : बीजेपी सांसद के भतीजे पर नोएडा प्राधिकरण मेहरबान, पारस टिएरा सोसायटी में बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए कर डाला ये गलत काम
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के अफसर सत्ताधारी एक सांसद के भतीजे पर मेहरबान हो गए है। सांसद के प्रभाव के चलते नोएडा प्राधिकरण ने वो कर डाला, जिससे करने से सरकारी अधिकारी कई बार सोचते है। लेकिन रातों रात बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा एक्सप्रेसवे की पारस टिएरा सोसायटी के बकाये के बोर्ड बदल डाले।
पारस टिएरा सोसायटी का निर्माण बीजेपी के एक सांसद की भतीजे की कंपनी imperial Housing Ventures pvt ltd ने किया है। कंपनी पर करीब 349 करोड़ का नोएडा प्राधिकरण का बकाया है। नोएडा प्राधिकरण ने कुछ दिन पूर्व सोसाइटी में बोर्ड लगाकर गैर बिक्री संपत्ति के बेचने पर रोक लगा दी थी। बोर्ड में साफ़ साफ़ इस बात की जानकारी नोएडा प्राधिकरण ने दी थी। लेकिन अब इस मामले में खेल हो गया है।
प्राधिकरण ने सांसद के प्रभाव के चलते बिल्डर को दी बड़ी राहत
नोएडा प्राधिकरण ने सांसद के प्रभाव के चलते ये बड़ी राहत बिल्डर को दे दी है। क्योंकि संपत्ति के बिकने के बोर्ड लगने के बाद बिल्डर किसी भी संपत्ति को बेच नहीं पा रहा था। अब प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से यहाँ खेल हो गया है। प्राधिकरण ने सभी पुराने बोर्ड हटा लिए है और नए बोर्ड लगा दिए गए है। सबसे बड़ी बात ये है कि नए बोर्ड में संपत्ति के रोकने की बात कही भी अंकित नहीं है। ये खेल प्राधिकरण ने केवल बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।
सोसाइटी के अध्यक्ष का आरोप, सांसद के प्रभाव के चलते हुआ खेल
सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गौतम का आरोप है कि बीजेपी के एक सांसद के भतीजे ने बकाया का कोई पैसा अभी प्राधिकरण में जमा नहीं किया है और उसके वावजूद नोएडा प्राधिकरण ने बोर्ड बदल दिए। आरोप है कि बिल्डर सांसद का भतीजा है और सांसद की पहुंच के चलते ही नोएडा प्राधिकरण ने ये खेल किया है।