×
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

कपिल शर्मा को बड़ा झटका,बंद हो रहा है कपिल शर्मा शो…क्या है वजह?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है। इस शो में अब तक कईं बड़े सितारों ने शिरकत की है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये शो बंद होने जा रहा है। आखिर क्या है इसकी वजह?

जैसा कि नेटफ्लिक्स के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड के रिव्यू में ही बता दिया था, कपिल शर्मा का जादू ओटीटी पर कतई नहीं चल पाया है। नेटफ्लिक्स ने इस शो को पहले एपिसोड के प्रसारण के पांच हफ्तों में ही बंद करने का फैसला किया है। शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हो चुकी हैं और जानकारी के मुताबिक इन पांच एपिसोड में ही नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा पर करीब 25 करोड़ रुपये का फटका लग चुका हैं।

जी हां कपिल शर्मा के सभी फैंस के लिए एक झटके वाली खबर है। दरअसल कॉमेडियन का 192 देशों में स्ट्रीम हो रहा पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो प्रीमियर के दो महीने में ही बंद होने जा रहा है। शो को आखिरी एपिसोड इस शनिवार को टेलीकास्ट होगा।

गुरुवार को, शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट से रैपअप की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में एक केक के साथ कैप्शन में लिखा गया था। “सीज़न ख़त्म,”

बता दे कि अर्चना ने कंफर्म भी कर दिया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ऑफ-एयर हो रहा है। उन्होंने कहा “हां, हमने टीजीआईकेएस के सीज़न एक की शूटिंग पूरी कर ली है। हमने कल सीज़न का आखिरी एपिसोड शूट किया। उन्होंने कहा, “सेट पर बहुत मज़ा और जश्न थायशो में अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। यह एक शानदार जर्नी थी और हमने सेट पर कुछ अमेजिंग टाइम स्पेंड किया।”

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close