उत्तर प्रदेश शासन का बड़ा कदम : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति का हुआ गठन
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु एक नई समिति का गठन किया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिया गया है, जिसके तहत राजस्व परिषद की समिति द्वारा प्रस्तुत आख्या पर विचार किया जाएगा।
समिति में महत्वपूर्ण अधिकारियों की नियुक्ति
गठित समिति के अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्य में विशेष सचिव पीयूष वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा संजय खत्री, ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह शामिल हैं।
आखिरी रिपोर्ट एक माह में सौंपी जाएगी
समिति को राजस्व परिषद द्वारा गठित समिति की अनुशंसाओं पर बिन्दुवार विचार करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। समिति से अपेक्षायित है कि वे जल्द ही शासन को अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें प्रस्तुत करें, ताकि किसानों के मुद्दों का समाधान शीघ्र हो सके।
किसानों के हितों की रक्षा के लिए कदम
यह कदम प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के साथ-साथ किसानों के अधिकारों और उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विकास के साथ-साथ किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया जाए।