नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता, डुप्लीकेट चाबियां बनाकर कार चुराने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार, सौ से अधिक गाड़ियां चुराकर बेची
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) :नोएडा सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर 17 कारें बरामद की गई हैं। गिरोह के सदस्य आनडिमांड लग्जरी कारें चोरी करके मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बेच देते थे।
पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश में बेची जाती हैं कारें
पुलिस उपायुक्त नोएडा, रामबदन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एनसीआर क्षेत्र के नोएडा में दर्जनों वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके अंतरराज्यीय वाहन चोर गिराह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य आनडिमांड वाहनों को चुराकर बेचते थे। इनके कब्जे से 17 गाड़ियां बरामद की गई हैं।
वाहन चुराने में एक्सपर्ट है गिरोह
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य वाहन चुराने में काफी एक्सपर्ट हैं। यह इलेक्ट्रानिक लाक तोड़कर वाहन चुराते थे। पुलिस से बचने के लिए गिरोह के सदस्य खुद को मैकेनिक दिखाने को गाड़ियों के नीचे लेट जाते थे। इससे लोगों को भी शक नहीं होता था। बाद में गाड़ी चुराकर कहीं भी सार्वजनिक पार्किंग में खड़ी कर दी जाती थीं। फिर पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश आदि राज्यों में उन गाड़ियों को डुप्लीकेट कागजात तैयार करके बेच दिया जाता था। गिरोह के सदस्य सौ से अधिक गाड़ियां बेच चुके हैं। डीसीपी ने बताया कि प्रोग्रामिंग पैड ऑनलाइन मंगवा कर ईसीएम को रीप्रोग्राम कर लेते थे। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक चाबी बनाकर वाहनों की चोरी की जाती थी।
सेक्टर 113 पुलिस ने भी गिरफ्तार चुकी है गिरोह
उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पहले नोएडा के सेक्टर 113 की पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा किया था। जिनका अपराध करने का तरीका इनसे ही मिलता-जुलता है। हैरानी है कि दो अलग-अलग गिरोह क्षेत्र में सक्रिय थे और लगभग एक ही तरीका इस्तेमाल करके कारें चुराते थे।