×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 1.39 करोड़ की ठगी का खुलासा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (FBNews) : नोएडा में साइबर ठगी की हुई एक बड़ी वारदात में साइबर थाने की पुलिस को एक बडी़ सफलता मिली है। पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वादी के 14 लाख रुपये जो विभिन्न बैंक खातों जमा थे, उन अकाउंट को फ्रीज कराया है।
ट्रेडिंग के बहाने जाम में फंसाया
साइबर थाने में पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शातिर किस्म का साइबर ठग है, जिसका नाम राजू कैवट है। डीसीपी साइबर क्राइम के अनुसार, वादी ने 22 अक्टूबर माह में ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देने के बहाने व्हाट्सएप के माध्यम से वादी से संपर्क किया और वादी को व्हाट्सएप पर जोड़कर शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा दिया। शेयर बाजार म निवेश और मोटी रकम का लालच देकर साइबर ठगों ने कारोबारी से एक करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी कर ली।
राजू कैवट के खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे
ठगी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पीड़ित कारोबारी ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, वादी की सूचना, पूछताछ, स्थानीय अभिसूचना एवं मुखबिर की गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी राजू कैवट को गिरफ्तार किया। आरोपी राजू कैवट के खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे। डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि राजू कैवट ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अपने साथी मनी भाई से मिलकर मुंबई मे स्वयं के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर एक दर्जन के करीब बैंको में खाते खोले गए हैं। पुलिस ने वादी के 14 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों मे फ्रीज कराये गए है। जिनकी वापसी की की जा  रही है।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close