ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, कुख्यात बदमाश विपिन इमलिया मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को दिया 50 हज़ार का इनाम
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस की बीटा टू थाने पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुख्यात बदमाश विपिन इमलिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी है । पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अपराधी की गिरफ्तारी गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी है । पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हज़ार का इनाम दिया है ।
आज सुबह थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा डाढ़ा गोल चक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रुकने का इशारा किया गया । कार सवार बदमाशों द्वारा रुकने की बजाय कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने को घिरता देख बदमाशों ने बिजली घर के पास, थाना इकोटेक प्रथम के पास कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में बदमाश विपिन पुत्र धर्मवीर निवासी इमलिया, थाना इकोटेक प्रथम को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक अर्टिका कार बरामद की गयी है।
हरियाणा से चोरी की थी कार
अर्टिका कार बदमाश ने रोशन नगर, जनपद फरीदाबाद, हरियाणा से चोरी करना स्वीकार किया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश पर चोरी,लूट व हत्या का प्रयास करने के कई अभियोग दर्ज है। बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गये है जिनकी तलाश हेतु काम्बिंग जारी है।