×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: टैक्सी चालक बन यात्रियों के सामान लूटने वाले गैंग का खुलासा

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस ने एयरपोर्ट और बस स्टैंड से यात्रियों का सामान चुराने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो टैक्सी चालक बनकर यात्रियों को अपने जाल में फंसाते थे। ये आरोपी यात्रियों को ऑफलाइन टैक्सी चालक के रूप में एयरपोर्ट और बस स्टैंड से बैठाते थे और फिर रास्ते में शौचालय जाने या पेट्रोल/सीएनजी भराने के बहाने गाड़ी से उतरते थे। जैसे ही यात्री गाड़ी से उतरता, ये आरोपी उनका सामान लेकर फरार हो जाते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, नकद और आईडी बरामद किए गए हैं। यह गैंग बिसरख से चोरी की गई कारों का इस्तेमाल करता था। इसके अलावा, इस गैंग के कुछ सदस्य पहले ही दिल्ली में गिरफ्तार हो चुके हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस उनकी बाकी गतिविधियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close