बड़ी कामयाबीः लूट, चोरी का पर्याय बने दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, गांजे की तस्करी भी करते थे
लूट व चोरी के कई मोबाइल फोन, हजारों रुपये, मोटरसाइकिल, अवैध हथियार सहित कई सामान बरामद, शातिर चोर व लुटेरे हैं दोनों
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर पुलिस ने आज बुधवार को दो शातिर लुटेरों को दबोचने में सफलता हासिल की। दोनों दिल्ली व एनसीआर के क्षेत्र में लूट और चोरी के पर्याय बने हुए थे। विभिन्न क्षेत्रों में इनका काफी आतंक था। इनके अपराधों के खुलासे के लिए खुद सेंट्रल नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह को आगे आना पड़ा। बुधवार को यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों और चोरों को गिरफ्तार किया है जो ग्रेटर नोएडा, नोएडा सहित अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर लोगों के मोबाइल फोन, रुपये, वाहन आदि छीन लिया करते थे। वे लोगों के सामानों की भी चोरी करते थे।
कौन हैं पकड़े गए शातिर
उन्होंने बताया कि जिन शातिर लुटेरों और चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान विकास मंडल उर्फ गैंडा (उम्र करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई है। यह मूल रूप से ग्राम पिटवा, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर, बिहार का निवासी है। वर्तमान में बैंक वाली गली, ग्राम हल्द्वानी, थाना इकोटेक-तृतीय, ग्रेटर नोएडा में रहता था। दूसरे की पहचान अवनीश गुप्ता (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल निवासी-ग्राम वैरा, थाना बिसलपुर, जिला पीलीभीत का है। वर्तमान में वह ग्राम गारकपुर, तुस्याना थाना इकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा में अजीत नागर के मकान में किराये पर रहता था। पुलिस ने इन्हे गुलिस्तानपुर मोड़ से गिरफ्तार किया।
कैसे अपराध को अंजाम देते थे
डीसीपी ने बताया कि विकास मंडल उर्फ गैंडा और अवनीश गुप्ता शातिर लुटेरे और चोर हैं। ये ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मोटर साइकिल से घूमकर लोगों के मोबाइल, पर्स, मोटर साइकिल आदि लूट लेते थे। पुलिस जांच में इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक वारदातों के रिपोर्ट दर्ज पाए गए हैं। पुलिस को इनकी कई मामलों में तलाश भी थी। उनकी इनके अपराधों की बानगी दी कि 8 मई 2023 की शाम को सत्तू कंपनी से एलजी चौक की ओर जंगल से होकर जाने वाले रास्ते पर दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को तमंचे दिखाकर उनकी मोबाइल और मोटर साइकिल लूट ली थी। इसकी रिपोर्ट भादवि की धारा 392 के दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। इस वारदात से पर्दा उठाने के लिए उन्होंने तीन पुलिस टीमों का गठन किया था।
ऐसे आए पकड़ में
डीसीपी ने बताया कि गठित टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया। पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की। लूटपाट करने करने वाले अपराधियों का डोजियर चेक किया। बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस के जरिये प्रभावी चेकिंग के दौरान आज बुधवार को विकास मण्डल उर्फ गैंडा व अवनीश गुप्ता को पकड़ में आ गए। इनके पास से लूट के कई सामान बरामद हुए हैं।
इन वारदातों को कुबूले
डीसीपी ने बताया कि बरामद सामानों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल दोनों ने मिलकर करीब 8-9 महीने पहले ग्रेटर नोएडा से ही किसी भीड़भाड़ वाली मार्केट से चुरा ली थी। दोनों ने करीब 6 महीने पहले थाना इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित मिलेनियम स्कूल ग्रेटर नोएडा के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया था जिसे उन्होंने तीन हजार रुपये में बेच दिया था। उन्होंने रुपयों को आपस में बांट लिया था। दोनों ने मिलकर करीब 6-7 महीने पहले दिवाली के दिन एवीजे हाइट्स, ग्रेटर नोएडा के पास से रास्ते पर खड़ी एक महिला का पर्स, चोरी की ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट लिया था। पर्स में करीब 12,000 रुपये और एक मोबाइल फो था। फोन को बेचकर उन्होंने रुपयों को बांट लिया था। इनके अतिरिक्त दोनों ने खुद के पास बरामद सात मोबाइल फोनों के बारे में बताया कि उन्होंने इन्हें अलग-अलग स्थानों से या तो लूटे थे या चुरा लिए थे। इन अपराधों के अलावा भी दोनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, नकबजनी, गांजा तस्करी आदि के मामले दर्ज हैं। विकास मंडल उर्फ गैंडा के खिलाफ थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा पर गैगंस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।