×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बड़ी चोरीः बिजली घर से चुराये थे 30 लाख रुपये मूल्य के तार, पांच को पुलिस ने दबोचा

शत-प्रतिशत माल बरामद, जिसमें तार रखकर ले गए थे वह वाहन भी बरामद, आखिर कौन हैं तार चोरी के आरोपी लोग

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-प्रथम की पुलिस ने रविवार-सोमवार की देर रात घरबरा बिजली घर से करीब 30 लाख रुपये अनुमानित कीमत के बिजली के तार चुराने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने 11/12 दिसंबर की रात में घरबरा बिजली घर से चोरी किए गए दो किलोमीटर लम्बे 2.55 स्कवायर कॉपर तार  की चोरी करने के आरोप में आरिफ निवासी महतूस पोस्ट बेगमबाग थाना खुजरिया जिला रामपुर वर्तमान पता द्वारिका थाना द्वारिका दिल्ली (उम्र 22 वर्ष), सुरेन्द्र निवासी अफजलपुर पट्टी थाना शहजादनगर जिला रामपुर वर्तमान पता गली नंबर -04 कापसहेडा बार्डर दिल्ली (उम्र 22 वर्ष), मुनस्सर निवासी मंडलपुर थाना मीरगंज जिला बरेली वर्तमान पता कापसहेडा बोर्डर दिल्ली (उम्र 25 वर्ष), मासूम अली निवासी मोहल्ला मस्जिद जहरुद्दीन थाना गंज जिला रामपुर वर्तमान पता गली न0-04 थाना कापसहेडा बार्डर दिल्ली (उम्र 35 वर्ष) और सरवन निवासी अफजलपुर पट्टी पोस्ट जुडिया थाना शहजादनगर जिला रामपुर (उम्र 30 वर्ष) को चोरी गए तार में से 100 प्रतिशत माल सहित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे के पास दनकौर की ओर से आने वाले वाले रास्ते पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर को थाने को लिखित सूचना दी गई कि 7-8 दिसंबर की रात में किन्हीं चोरों चोरों ने घरबरा बिजली घर के 2.55 स्क्वायर कापर तार लंबाई करीब 2 किलोमीटर को चुरा ले गए हैं। इस सूचना पर ईकोटेक प्रथम पर भादवि की धारा 379 और 136 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में उपरोक्त पांचों की चोरी में संलिप्तता पाई गई थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या बरामद हुआ आरोपियों के पास से

पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगों के पास से और उनकी निशानदेही पर साबूत टुकडे 359 मीटर बिजली की केबिल के 12 बण्डल व 150 किलोग्राम रंगीन तार के तीन बंडल, 302.95 किलोग्राम तांबे का तार 12 बण्डल तथा 817 कि0ग्रा0 लोहे के तार के 26 बण्डल ,156 कि0ग्रा0 रबर 3 बण्डल तथा 132 किग्रा रबर 2 बण्डल (कुल 58 बण्डल) बरामद हुआ हैं। इनके अलावा महेन्द्रा पिकअप, तीन मोटर साइकिल, 3 कटर भी बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close