crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सबसे बड़ी गिरफ्तारी : ढाई करोड़ की गाड़ियों को चोरी करने वाले वाहन चोरों को नोएडा पुलिस ने दबोचा, आठ बड़े वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी की है। ऑनलाइन डिमांड पर लग्ज़री कार चोरी करने वाला गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ढाई करोड़ की 10 लग्ज़री कारे बरामद की हैं, जिनमें दो फॉर्च्यूनर, दो स्कॉर्पियो समेत 10 लग्ज़री कारें शामिल हैं। चोर इतने शातिर थे कि गाड़ियों को दो मिनट में चुरा लेते थे। पुलिस ने आठ चोरों को गिरफ्तार किया है।
ये गैंग गुजरात, मणिपुर, राजस्थान समेत कई राज्यों में इन गाड़ियों को बेचते थे। अपनी कारो में ज़ीरो डेप्ट लॉस हो चुकी कारो के नंबरों का इस्तेमाल करते थे। सरगना समेत 8 लोगों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
मेरठ का साकिब उर्फ़ गद्दु इस गैंग को चला रहा था। सेक्टर 20 पुलिस थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि नोएडा के दो थानों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद इस गैंग का खुलासा किया है, जो ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करता था।

मेरठ से चल रहा था पूरा गैंग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरा गैंग मेरठ से चल रहा था। साकिब नाम का एक व्यक्ति पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा थ। पुलिस ने चोरों के कब्जे से अवैध पिस्तौल के साथ कई टेक्निकल चीज भी बरामद की हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close