सम्राट मिहिर भोज की जयंतीः गुर्जर समाज के युवाओं ने शोभायात्रा निकाली
गुर्जर समाज के युवाओं ने महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने की शपथ ली
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में गुर्जर समाज के युवाओं ने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर कार और बाइक से शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने की शपथ ली। इसी के साथ ही सामाजिक
कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया गया। यह शोभायात्रा ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी से शुरू होकर तिलपता गोल चक्कर होते हुए दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज पहुंची।
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर युवा बड़ी संख्या में कार और बाइक के साथ गौर सिटी चौक के पास एकत्र हुए। यहां से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा ग्रेटर नोएडा वेस्ट से तिलपता चौक पहुंची। यहां पर मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया। इस दौरान किसी भी समाज की महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मान को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला लिया गया।
वक्ताओं ने कहा मिहिर भोज के जीवन से प्रेरणा लें और जीवन में आगे बढ़ने का कार्य करें।
युवा ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर गुर्जर समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सोशल मीडिया से लेकर ट्विटर पर भी सम्राट मिहिर भोज की जयंती का ट्रेंड चलाया। गांव में लगे सम्राट मिहिर भोज के बॉर्डर पर लोगों ने माला अर्पण की।
रंगारंग कार्यक्रम हुए
ग्रेटर नोएडा दादरी में मंगलवार को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती मनाई गई। जयंती के दौरान रंगारंग कार्यक्रम किए गए। क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्राट मिहिर भोज जयंती के अवसर पर सभी दलों के नेता एक मंच पर बैठे दिखाई दिए। हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया।