बीजेपी के बिसरख के नेताओं ने संभाली हवेलिया वालेंसिया होम्स के फरार सोसाइटी नेताओं को बचाने की कमान, विधायक तेजपाल नागर से मांगी आरोपियों के लिए मदद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत न्यूज) : बीजेपी के बिसरख के कुछ नेता फरार नेताओं को बचाने में जुट गए है। जबरन मेन्टेन्स ऑफिस पर कब्ज़ा करने में नामजद सोसाइटी नेताओं को बचाने के लिए बीजेपी मंडल अध्यक्ष और उनके कुछ लोग कवायद में जुट गए है। रविवार को कुछ नेता विधायक तेजपाल नागर के पास पहुंचे और विधायक से आरोपियों के लिए मदद मांगी है। जबकि पुलिस का कहना है कि बिना किसी चुनाव के आरोपी सोसाइटी के अध्यक्ष और अन्य पद पर मनोनीत हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लाखों की कमाई की है लड़ाई
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटियों में मेंटिनेंस को लेकर एसोसिएशन ऑफ अपार्टमेंट आनर्स (एओए) और बिल्डरों के बीच जबरदस्त घमासान की स्थिति है। इस घमासान की वजह मेंटिनेंस के रूप में लाखों रूपये की कमाई है। ताजा मामला ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 की हवेलिया वालेंसिया होम्स सोसाइटी का है। सोसाइटी की एओए के स्वयंभू पदाधिकारियों पर जबरन मेंटिनेंस आफिस पर कब्जा करने और सिक्यूरिटी गाडर्स को धमका कर भगाने का गंभीर आरोप है। इस संबंध में तीन दिन पहले हवेलिया बिल्डर्स प्रालि के निदेशक निखिल हवेलिया की ओर से बिसरख थाने में नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी पूरी तरह संदिग्ध है और फिलहाल आरोपियों पर कोई कारवाई तक नहीं की गई है।
बिल्डर ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज़
हवेलिया बिल्डर्स प्रालि के निदेशक और हवेलिया वालेंसिया होम्स के भागीदार निखिल हवेलिया की ओर से बिसरथ थाने में दर्ज कराई गई FIR में हवेलिया होम्स के विनय सिंह और उदय शंकर को नामदज किया गया है। इसमें मै. ब्रज सिक्योरिटी के निदेशक की मदद से मेंटिनेंस आफिस पर जबरन कब्जा करने का आरोप है। इन सभी पर गैरकानूनी रूप से सभा करने, आपराधिक साजिश, गुंडागतिविधियां चलाने और दफ्तर पर कब्जा करने के आरोप हैं। आरोपियों पर संस्था के रजिस्टर्ड कार्यालय परिसर और अन्य संपत्ति पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
कौन-कौन सी धाराएं में दर्ज है मामला
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 61,134, 189, 238, 307 और 333 में मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस23 की धारा 333 में हमले की तैयारी के बाद घर या दफ्तर में अतिक्रमण करना, चोट पहुंचाना है, जबकि सेक्शन 307 में अवरोध उत्पन्न करना और चोट पहुंचाना है। आरोप है दफ्तर पर जबरन कब्जा करके कंप्यूटर, लैपटाप और दस्तावेजों के अलावा कार्यालय में रखे 4,58000 रुपये ले जाने का आरोप है।
क्या है विवाद की वजह
दरअसल, इस मामले की जड़ में मेंटिनेंस की कमाई है। जानकारों का कहना है कि इस सोसाइटी की मेंटिनेंस का काम फिलहाल हवेलियो होम्स के बिल्डर्स के पास है। मेंटिनेस के रूप में प्रतिमाह लाखों रुपये इकट्ठा होता है। साथ ही सोसाइटी की सिक्यूरिटी और अन्य दूसरी एम्यूनिटीजी के ठेकेदार से अलग आय होती है। काफी सोसाइटीज में मेंटिनेस का काम एओए के पास है, जबकि कुछ सोसाइटीज में बिल्डर ही करा रहे हैं। यही झगड़े और विवाद की असल वजह है।
कौन कर रहा है आरोपियों की मदद ?
आरोपियों की बचाने की कमान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान और सुपरटेक इकोविलेज वन के बीजेपी अध्यक्ष डी के जयसवाल ने संभाली है। मुकेश चौहान ने इस मामले में ट्वीट भी किया। रविवार को विधायक तेजपाल नागर से बीजेपी नेता धनंजय सिंह के नेतृत्व में कुछ लोग मिले। धनंजय सिंह भी बीजेपी के बिसरख मंडल के नेता है। जब इस बारे में मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान से आरोपियों की मदद करने का कारण पूछा गया तो वह कुछ जवाब नहीं दे सके।