बिसरख पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों का किया खुलासा, मास्टर चाभी से किसी भी गाड़ी को खोलने में माहिर है गैंग के सदस्य
नोएडा वेस्ट : गौतमबुद्धनगर की बिसरख पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है और चोरी की कई बाइक और स्कूटी बरामद की है।
शनिवार को बिसरख पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए आकाश पुत्र राम स्वरूप कुमार, लक्की कुमार पुत्र रामबाबू, अमन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता, नोलेन्द्र कुमार पुत्र देव कुमार, सुखवीर प्रताप पुत्र सुभाषचन्द्र, बन्टी भारती पुत्र बिमलेश भारती को ऐस एस्पायर सोसाइटी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये गये 15 दुपहिया वाहन, एक स्कूटी और दो मास्टर चाबी बरामद की है।
पुलिस बताया कि गैंग के लोग एनसीआर में बरामद मास्टर चाबी एल के माध्यम से गौर सीटी माल के पास नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को निशाना बनाकर चोरी कर फरार हो जाते थे। गैंग का मुख्य सरगना बिट्टू है जो अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बरामद कुल 15 दुपहिया वाहनो में से 12 दुपहिया वाहन मुकदमों में ट्रेस किये गये है, जिसमें से 11 बाइक थाना बिसरख क्षेत्र से ट्रेस हुई है तथा एक बाइक थाना विजयनगर गाजियाबाद तथा अन्य बाइक भी ट्रेस करने का प्रयास वाहन स्वामियों के माध्यम से किया जा रहा है।