हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटा, सभी मंत्री आज दे सकते है इस्तीफा
नोएडा : हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। लोकसभा सीट को लेकर दोनों पार्टियों के रिश्तों में खटास आ गयी है।हरियाणा सरकार के सभी मंत्री आज इस्तीफा दे सकते है। दोनों दल अलग राह पकड़ने के मूड में है। बीजेपी के पर्यवेक्षक चंडीगढ़ पहुंच गए है।
लोकसभा सीट को लेकर रिश्तों में खटास
दोनों दलों में लोकसभा सीट को लेकर रिश्तों में खटास आ गयी है। राज्य में दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी जेजीपी दो सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन बीजेपी एक भी सीट नहीं देना चाहती थी। यही वजह रही कि दोनों दलों ने अलग राह पकड़ ली।
कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से दुष्यंत चौटाला ने की मुलाकात
कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की थी। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी ने साफ़ कर दिया है कि वह जेजेपी को एक भी सीट नहीं दे सकते। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि पिछले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में दुष्यंत चौटाला की पार्टी कामयाब नहीं हो पायी थी।