मध्यप्रदेश और राजस्थान के चुनावो में बीजेपी ने इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी के ये नेता साबित होंगे एक्स फैक्टर
लखनऊ: कुछ समय बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव होने वाले है। जिसके लिए भाजपा ने मैदान में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। एमपी व राजस्थान के चुनावी प्रबंधन की ज़िम्मेदारी यूपी के दो तेज़ तर्रार नेताओं को मिली है। जिसमें सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर मध्य प्रदेश व पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह राजस्थान की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन चुनाव का प्रचार प्रसार करेंगे। इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी प्रचार में जुड़ेंगे।
यूपी के इन नेताओं को मिली चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद, ब्रजेश पाठक और मंत्री बेबी रानी मौर्य शामिल होंगी। चुनाव प्रबंधन की ज़िम्मेदारी सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर को दी गई है।
जेपीएस राठौर संभालेंगे बड़ी कमान
जेपीएस राठौर को 25 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को एमपी में 10 विधानसभा और तीन लोक सभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह को राजस्थान का प्रभारी बनाया है। प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला को जयपुर में प्रदेश मुख्यालय पर चुनावी व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया गया है। इसी के साथ पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को अजमेर संभाग के 29 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया।