नोएडा ब्रेकिंग: बिहार दिवस पर बीजेपी ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगामी बिहार चुनाव में NDA की जीत का किया दावा !

बिहार दिवस के मौके पर नोएडा के सेक्टर 74 में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई, जिसमें बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव को लेकर बड़ी बातें सामने आईं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और सांसद महेश शर्मा ने संजय जायसवाल का जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर नोएडा बीजेपी अध्यक्ष महेश चौहान और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बिहार में इस बार भी NDA की सरकार – संजय जायसवाल
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बिहार व सांसद संजय जायसवाल का कहना है कि बिहार में इस बार भी NDA की सरकार बनने जा रही है। हमने अपने वादे के मुताबिक युवाओं को नौकरी दी है, और जनता को हम पर पूरा भरोसा है। हमारी सरकार ने 9 लाख नौकरियां और 24 लाख रोजगार देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।
बीजेपी नेताओं ने बिहार में रोजगार के मुद्दे पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी बिहार चुनाव में NDA की जीत का दावा किया।