BJP नेता अनवर अहमद अंसारी की भाभी की कोरोना से हुई मौत।
हजारों लोगों की मदद करने वाले ने जब मांगी मदद फिर हुआ यह जानिए क्या है पूरी घटना ?
वाराणसी : साल 2020 में आए कोरोनावायरस का आतंक 2021 में कई गुना ज्यादा है। परिस्थितियां बिल्कुल बदल चुकी है। मोदी सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। हर रोज सुर्खियों में नेताओं द्वारा Corona मरीजों के प्रति चिंता जताते हुए उनके लिए बेड, ऑक्सीजन व दवाई ,ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराने की बात आती है। लेकिन सरकार अपने दावों और वादों की कितनी पक्की है, यह लोगों की जान जाने के बाद और अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड ना मिलने के बाद साफ पता चल रहा है। लेकिन उनके पूरी तरह खोखले दावे दुनियां के सामने तब आए जब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी को उनकी जरूरत के समय सरकार उनकी मदद करने में असफल रही। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि बीजेपी की देश की जनता के प्रति चिंता केवल मंच तक ही सीमित है ना कि उनके वास्तविक जीवन में। मोदी सरकार राजनीती से मात्र जनता को वेवकूफ बनाने कि कोशिश करती है।
पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मदद करने से किया साफ इंकार।
बता दें कि 19 अप्रैल पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी ने अपनी एक रिश्तेदार की कोरोना संक्रमित के बाद इलाज के अभाव में मौत हो जाने का आरोप लगाया है। अंसारी ने सोमवार को यह दावा किया कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक को फोन किया ।साथ ही जिले के आला अधिकारियों से भी चिकित्सा सहायता के लिए फोन कर गुहार लगाई,लेकिन किसी भी तरह से उनकी मदद करने के लिए कोई भी सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों से मदद की बात कही तो सभी ने यह कहकर इनकार कर दिया कि अस्पताल में बेड खाली नहीं है।मदद ना मिलने के बाद उन्होंने कहा कि “जब पार्टी के पदाधिकारियों की कोई नहीं सुन रहा है’ कल्पना की जा सकती है कि आम जनता का क्या हाल होगा ?”
कोरोना की पहली लहर में जरूरतमंद लोगों की, की थी मदद
अनवर अहमद अंसारी बीजेपी काशी क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं।पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अंसारी ने जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट ,ग्लब्स और मास्क पहुंचाया था। उनके इस काम के लिए पीएम मोदी ने उन्हें फोन करके तारीफ भी की थी। हजारों लोगों की मदद करने वाले अनवर कि आज किसी ने मदद नहीं की। हाजी अनवर अंसारी की भाभी कोरोना पेशेंट थी और पिछले हफ्ते 17 अप्रैल को उनकी भाभी की मौत हो गई, वह सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी भाभी को इलाज के लिए बेड नहीं मिल सका। वाराणसी के सीएमओ, डीएम और भाजपा संगठन के लोगों को भी कॉल किया लेकिन कोई भी एक बेड नहीं दिलवा सका। उन्होंने कहा “जब हम लोगों की यह हालत है तो आम आदमी का क्या होगा ऊपर वाला ही अपना रहम करें, नीचे वाले तो पत्थर दिल हैं।अगर समय पर इलाज मिला तो शायद उनकी जान बच जाती।मेरे प्यारे भाइयों और बहनों अपना ख्याल रखो नहीं तो ख़ुदा ना करें ऐसा किसी के साथ कि लोग इलाज के बगैर ही दम तोड़ दें। उन्होंने सभी से अपनी जान की हिफाजत करने और बगैर जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी से बनारस पर ध्यान देने की मांग की है संगठन के लोगों से भी फिलहाल राजनीति छोड़ कर लोगों को बचाने की अपील की है।