×
उत्तर प्रदेशमुरादाबादमुरादाबाद मंडललखनऊ

मंत्री की मौजूदगी में भाजपा नेता की लात-घूसों से पिटाई

भाजपा विधायक व नेता में हुई थी गरमागरम बहस, बाद में हो गई पीटाई

मुरादाबाद। यहां सर्किट हाउस में बृहस्पतिवार की रात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी की लातघूसों से जमकर पिटाई कर दी। खासबात यह है कि इस हमले से कुछ मिनट पहले ही सर्किट हाउस में लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद की उपस्थिति में बैठक में मनमोहन सैनी और शहर विधायक रितेश गुप्ता के बीच कड़ी नोकझोक हुई थी। मंत्री ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन उनके अपील पर दोनों नेताओं पर कोई असर नहीं हुआ था। मंत्री जितिन प्रसाद के सामने की दोनों नेता आपस में लड़ते रहे।

विधायक रितेश गुप्ता और मनमोहन सैनी में जब गरमा-गरमी शुरू हुई तो इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद अपनी कुर्सी पर खामोश बैठे रहे। शुरू में उन्होंने दोनों से शांत रहने की अपील की लेकिन दोनों पर ही उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ। तब अपनी बात का असर नेताओं पर होते देखकर जितिन प्रसाद सर्किट हाउस सभागार में चल रही बैठक छोड़कर प्रथम तल पर अपने कमरे में चले गए। बैठक में सर्किट हाउस में मंत्री जितिन प्रसाद की इस बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त से लेकर संगठन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे। पूरा सभागार खचाखच भरा था।

मामला तब बिगड़ा जब भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी ने लाइनपार के विकास का मुद्दा उठाया। इस दौरान मनमोहन ने कहा कि विधायक अपना होते हुए भी प्रकाश नगर चौराहा और लाइनपार क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। इतना सुनते ही बैठक में मंत्री की ठीक बगल में बैठे शहर भाजपा विधायक रितेश गुप्ता नाराज गए। वे अपनी कुर्सी से उठे और उन्होंने मनमोहन सैनी पर आस्तीनें चढ़ाना शुरू कर दीं।

लेकिन जब विधायक और मनमोहन सैनी के बीच गरमागरमी शुरू हुई तो सभी खामोश बैठे तमाशा देखते रहे। बड़ी तादाद में इस बैठक में भाजपा की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थीं। गरमागरमी के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद बैठक छोड़कर गए तो बाकी नेता भी एक-एक कर वहां से चले गए। मनमोहन सैनी भी सभागार से निकलकर सामने वाले कक्ष में जा बैठे। इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे 8-10 युवकों ने मनमोहन सैनी पर हमला बोल दिया। उन्हें फर्श पर गिराने के बाद हमलावरों ने लात घूसों ने उनकी पिटाई की।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close