×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

गौतमबुद्धनगर पुलिस के काम को बीजेपी नेताओं ने सराहा, पुलिस कमिश्नर से मिलकर जताया आभार

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस के काम को जिले के बीजेपी नेताओं ने श्रेष्ठ बताया है। सोमवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मिले और पुलिस के अच्छे काम के लिए सराहना भी की।
सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिले। जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने फ़ेडरल भारत को बताया कि नवनियुक्त कमिश्नर के नेतृत्व में अपराध कम हुआ है और मोबाइल लूटने वाले कई बदमाशों के गैंग की पुलिस ने कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की हर शिकायत का निराकरण पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में हो रहा है, इसलिए आभार व्यक्त करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला और उनके काम की प्रशंसा की।

पूर्व पुलिस कमिश्नर क़े कार्यकाल में नहीं बन रही थी बात
जिले में इस बात की चर्चा था कि जिलाध्यक्ष की किसी बात को पूर्व कमिश्नर नहीं सुनते थे, इस बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं कि खिलाफ रोष भी था। क्यूंकि श्रीकांत त्यागी का मामला सामने आने कि बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार पर धरना प्रदर्शन प्रायोजित करने की आरोप था। चर्चा थी कि पूर्व कमिश्नर आलोक कुमार सांसद महेश शर्मा क़े खिलाफ काम कर रहे थे। जिलाध्यक्ष महेश शर्मा क़े खेमे क़े माने जाते है और उन्हीं की सिफारिश क़े बाद उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया था। पूर्व कमिश्नर आलोक कुमार क़े सामने महेश शर्मा और उनके गुट क़े लोगों की शिकायतों का निस्तारण पुलिस नहीं कर रही थी, लेकिन अब कुछ सामान्य हो गया है, नयी कमिश्नर सभी को साथ लेकर चल रही है। यही वजह रही कि विजय भाटी क़े नेतृत्व में सोमवार को बीजेपी नेता पुलिस क़े कामकाज की तारीफ़ करने कमिश्नर से मिलने पहुंचे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close