राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पलकों पर बैठाया, अभूतपूर्व स्वागत
सुरेंद्र नागर ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसके लिए आभार
नोएडा : राज्यसभा के लिए एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचित होकर लखनऊ से जिले में पहुंचे सांसद सुरेंद्र नागर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत हुआ, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से गुलावठी तक करीब 62 स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने सांसद को पलकों पर बैठा लिया, सांसद भी अभूतपूर्व स्वागत से भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी ताकत थे और रहेंगे।
छपरौला में हुआ भव्य स्वागत
सुरेंद्र सिंह नागर जी का गौतमबुद्ध नगर आगमन पर जीटी रोड, छपरौला में भव्य स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक के रूप में जिला उपाध्यक्ष पवन नागर और रूप सिंह भाटी रहे। बिसरख मंडल भाजपा अध्क् रवि भदौरिया, उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल, मंत्री कपिल भाटी समेत कई कार्यकर्ताओं ने ढोल, डीजे और पुष्प वर्षा से सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का भव्य स्वागत किया।किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्र नागर, आमोद भाटी, अजब सिंह भाटी अटल, वैभव राजपूत, भूमेश प्रधान, बीरपाल भाटी, विनय भाटी उपस्थित रहे।
सिकंदराबाद में हुआ स्वागत
सिकंदराबाद पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक विमला सोलंकी, जितेंद्र खड़गवंशी, सभासद रईसुद्दीन समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, मुस्लिम समाज में भी भारी संख्या में सुरेंद्र नागर के समर्थक हैं, जो अपने सांसद का स्वागत करने को उत्सुक दिखे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसके लिए आभार, 2024 के लिए कार्यकर्ता अभी से गांव-गांव जाकर पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें
सुरेंद्र नागर, राज्यसभा सांसद