×
उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी के संस्थापक सदस्य एवम् पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा को मिला 2023 सनातन गौरव सम्मान

दिल्ली: बीजेपी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री आर.के.सिन्हा को उनके 73वें जन्मदिन पर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार, उत्थान एवं सर्व समाज के सर्वांगीण विकास एवं सनातन धर्म के प्रति अद्वितीय कार्य किए जाने पर संत महासभा के द्वारा सिन्हा जी को सनातन गौरव सम्मान दिया गया, संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि हमें गर्व है की आर.के.सिन्हा एक सफल उद्यमी के साथ एक सफल समाज सेवक, राजनेता एवं सनातन धर्म के ध्वजवाहक है ।

इन्होंने सनातन धर्म और राष्ट्रीय मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया, एक तरफ जहां शिक्षा संस्कार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किया वही संगत पंगत के माध्यम से समाज को एकजुट कर बिना भेदभाव सभी को सहयोग और हर संभव मदद करते हुए सभी को जीवन में सफल बनने की प्रोत्साहन दिया, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा ,सत्य अहिंसा, करुणा, दया सनातन धर्म का मूल है जिसको आरके सिन्हा ने न सिर्फ अपने जीवन में व्यावहारिक रूप में उतारा बल्कि लोगों के जीवन के प्रेरणा स्रोत बने, देश को इनके कार्यों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, इस सम्मान के लिए आर.के. सिन्हा ने संत महासभा का आभार व्यक्त किया।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close