×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कालाधंधाः लुसिफर बार एंड कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार का हो रहा था संचालन,बार का मालिक,मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस के छापे में 25 युवक-युवतियां बार में हुक्का पीते मिले, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

ग्रेटर नोएडा। थाना नोलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत अंसल मॉल में लुसिफर बार एंड कैफे में अवैध हुक्का का हो रहा था। सूचना पर पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद छापे मारे तो अंसल मॉल में लुसिफर बार एंड कैफे में अवैध हुक्का बार संचालन की सूचना सही पाई गई। इस दौरान 25 युवक-युवतियां बार में हुक्का पी रहे थे। बार में अवैध हुक्का का मसाला, तंबाकू, कोयला आदि तथा पांच बीयर की बोतलें भी मिलीं। य़ह बीयर दिल्ली में बेचने के लिए अधिकृत हैं।

 

बार का मालिक,मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

इस आधार पर मौके पर मौजूद बार के मालिक निशांत भडाना निवासी गुनपुरा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर,  मैनेजर जितेंद्र प्रताप यादव निवासी कृष्णानगर भरथना थाना भरथना जिला इटावा और एक कर्मचारी तुषार शर्मा निवासी तुगलपुर थाना नालेजपार्क गौतमबुद्धनगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। बार मे मौजूद युवक-युवतियों को समझा-बुझाकर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया। बार के मालिक हिमांशु व निशान्त भडाना , जितेन्द्र प्रताप यादव व तुषार शर्मा विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close