नशीले पदार्थों का काला धंधाः फिर पकड़े गए तीन विदेशी, 160 करोड़ रुपये के ड्रग व सामान बरामद
इसके पहले भी तीन सौ करोड़ के ड्रग्स व उसे बनाने के सामान व उपकरण हुए थे बरामद कई विदेशी गिरफ्तार किए गए थे
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फिर तीन नागरिकों को 30 किलो 900 ग्राम MDMA, मैथ ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई ड्रग्स की अन्तरराष्ट्रीय कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनके अलाला ड्रग्स बनाने के उपकरण व RAW MATERIAL, CHEMICAL भी उनसे बरामद किए गए गए हैं। इनसे लगभग 30 – 40 करोड़ रुपये की SYNTHETIC DRUG तैयार की जा सकती है। इस प्रकार कुल 150-160 करोड़ रुपये का MDMA, मैथ ड्रग्स बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा तृतीय, सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम ने संयुक्त रुप से 17 मई को विदेशी नागरिकों ANUDUM EMMANUEL, AJOKU UBAKA, DAMIEL AZUH, DRAMEMOMD, LEVI UZOCHUKW, JACOB EMEFIELE, KOFIE, CHIDI IJIAGWA, AJOKU KLECHI, EMMANUAL और एक अन्य को गिरफ्तार किया था।
विदेशी की निशांदेही पर अवैध फैक्टरी पकड़ी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से CHIDI IJIAGWA निवासी VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA मूल निवासी NIGERIA AFRICA के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान आरोपी CHIDI IJIAGWA की निशादेही पर मित्रा एन्कलेव बी-7 से एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई है। वहां से करीब 30 किलो MDMA, मैथ, ड्रग्स बनाने के उपकरण, रासायनिक पदार्थ व ड्रग्स की सप्लाई में प्रयुक्त दो कार बरामद हुई हैं। उसी की सूचना पर तीन अन्य विदेशी आरोपियों को ड्रग्स बनाने के उपकरण, ड्रग्स, केमिकल सहित गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
क्या है RAW MATERIALS
आरोपियों की निशांदेही पर METHANOL, HYPO PHOSPHORIC ACID, HYDROSULFURIC ACID, IODINE CRYSTALS, CALCIUM CHLORIDE FUSED, EPHEDRINE, ACETONE, ACETYL CHLORIDE, PYRIDINE, SODIAM HYDROXIDE, ETHANOL ABSOKLITE, SULPHURIC ACID बरामद हुए है।
कहां के निवासी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अफ्रीकी मूल के निवासी हैं। वे दिल्ली, एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है। हाल में ही ग्रेटर नोएडा रीजन थीटा-2 स्थित SHARMS’S 279 THETA-2 II में पूर्व मे पकड़ी गई ड्रग फैक्ट्री और मित्रा एन्केलव मकान नं0 बी-7 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा को इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था। वहां से ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद यह सिंडिकेट कपड़ों के निर्यात की आड़ में कपड़ों के बन्डल के अन्दर छिपाकर ड्रग्स का निर्यात दिल्ली एनसीआर व नॉर्थ ईस्ट राज्यों, मुम्बई व मुम्बई बन्दरगाह से कार्गो कम्पनी के माध्यम से विदेशों में करते थे। इन्हें RAW MATERIAL, CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क के वे मेम्बर जो इस ड्रग को कन्ज्यूमर्स तक पुहँचाते थे। इनके सभी फाइनेंशियल ट्रान्जेक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार से सम्भावित लिंक और सभी BACKWARD/FORWARD LINKAGES की गहनता से जांच जारी है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन विदेशी नागरिकों को ड्रग की सप्लाई और उसके निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया है उनमें SIMON निवासी MAKURDI NIGERIA वर्तमान निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा,
KESIENA REMY निवासी WARRI ASABA NIGERIA वर्तमान निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा और IGWE SOLOMON निवासी LAGOS NIGERIA वर्तमान निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा बताए गए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
साद मियां खान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, पवन गौतम सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा, निरीक्षक यतेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी गौतमबुद्धनगर, विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा, सन्तोष कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना कासना ग्रेटर नोएडा, सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी, उ0नि0 अनुज कुमार चौकी प्रभारी ऐच्छर थाना बीटा-2, उ0नि0 पंकज राठी स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर, उ0नि0 आशीष यादव थाना दादरी, है0का0 प्रभात कुमार स्वाट टीम, है0का0 कुलदीप मावी स्वाट टीम, है0का0 सुनील कुमार स्वाट टीम/एन्टी आटो थैफ्ट टीम, है0का0संजीव कुमार सर्विलांस सैल ग्रेटर नोएडा, का0पुनीत कुमार स्वाट टीम, का0 अमित कुमार स्वाट टीम, एन्टी आटो थैफ्ट टीम, का0 मनोज कुमार थाना बीटा-2।