×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ब्लैकमेलः छोटे मोटे लोन देकर फोटो को अश्लील शब्दों से एडिट कर वसूलते थे 20 गुना राशि, पुलिस ने 12 लोगों को दबोचा

अश्लील कर दी गई फोटो को परिवार और रिश्तेदारों को भेजने की देते थे धमकी, लोन के लिए चाइनीज लोन एप का करते थे इस्तेमाल

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना थाना सेक्टर 63  नोएडा की पुलिस और साइबर क्राइम सेल नोएडा ने संयुक्त रूप से ऐसे एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है जो चाइनीज लोन एप के जरिए भोले-भाले लोगों को दो-तीन हजार रूपये का लोन देते थे। फिर लोन लेने वाले व्यक्ति के फोटो पर अश्लील शब्दों से एडिट कर देते थे। एडिट की गई फोटो को परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को भेजने का भय दिखा और डरा धमकाकर 10 से 20 गुना रुपये की वसूली करते थे। इनके पास से ब्लैकमेलिंग में उपयोग किए काफी सामान बरामद हुए हैं।

 

 

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें पुनीत तुली निवासी फ्लैट नंबर 2103 टावर 16 पारस टीयरा सोसाइटी सेक्टर 137 नोएडा, अफजल निवासी रामपुर थाना रजबपुर अमरोहा वर्तमान निवासी गली नंबर सात मामूरा सेक्टर-66 नोएडा, जितेन्द्र निवासी मकान नंबर 299 घोंडा थाना भजनपुरा दिल्ली, नीरज निवासी लावड थाना इन्चौली मेरठ वर्तमान पता नवादा सेक्टर 62 नोएडा, शिवम निवासी लक्ष्मीनगर सूरजकुण्ड रोड थाना सिविल लाइन मेरठ, और अजीम निवासी जोया थाना डिडौली जिला अमरोहा वर्तमान पता गली न. 7 मामूरा नोएडा को गिरफ्तार किया है।

इनके अलावा संयुक्त टीम ने आकाश निवासी आवास विकास कालोनी पीलीभीत वर्तमान पता गली नंबर 2 मामूरा नोएडा, सुमित निवासी उदमी थाना पहासू जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता खोडा कलोनी गाजियाबाद, अरुण निवासी बझेडा खुर्द थाना पिलखुआ जिला हापुड वर्तमान पता सिद्दार्थ विहार बीस फुटा गली नंबर एक मकान नंबर-3 विजयनगर गाजियाबाद, सिद्दार्थ ओझा निवासी उजवलिया थाना शाहपुर भोजपुर बिहार वर्तमान पता बहलोलपुर नोएडा, रजनीश निवासी मकान नंबर 86 अम्बे एन्कलेव सभापुर चौहनपरट्टी दिल्ली और भारत निवासी मकान नंबर-3 गली नंबर1 अम्बे एन्कलेव चौहन पट्टी सभापुर दिल्ली को भी ई-2 सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है।

क्या हुआ इनके पास बरामद

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर 36 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 15 लैपटॉप, 8 स्मार्ट फोन, 32 पोर्ट के दो डायलर सिस्टम सहित, 135 सिम कार्ड, 10 हेडफोन, एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

कैसे अपराध को अंजाम देते थे

पकड़े गए लोगों ने पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ई-2 सेक्टर 63 नोएडा में एक आफिस खोलकर चाइनीज लोन एप के माध्यम से लोगों को लोन देते थे। फिर लोन लिए लोगों के फोन में सेव मोबाइल नंबर और फोटो को हैक कर फोटो को अश्लील शब्दों से एडिट कर लेते थे। फिर उसके बाद कंप्यूटर पर लिंक किए गए वाट्सएप से डायलर के माध्यम से वाट्सएप काल कर लोन की किस्त बताकर धीरे धीरे 1.5 गुना रूपया वसूल लेते थे। उसके बाद एडिट फोटो को संबंधित व्यक्ति को भेजकर डराते और धमकाते थे। उस अश्लील किए गए फोटो को परिवार के लोगों और रिश्तेदारों भेजने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर 10 से 20 गुना तक रुपये वसूल लेते थे।

रिश्तेदारों को भेज देते थे फोटो

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया कि इतना सब धमकाने और डराने के बाद भी जो उनके ब्लैकमेल के झांसे में नहीं आते थे और रुपये नहीं देते थे उनके एडिट अश्लील फोटो को उनके परिजनों और रिश्तेदारों को भेज देते थे। इस तरीके से वे एक साथ मिलकर पीड़ित व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर मोबाईल एवम् लैपटॉप का दुरूप्रयोग कर अश्लील फोटो एडिट कर अपराध करते थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close