×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम इलाकों में ब्लैकआउट, पुलिस सतर्क !

नोएडा: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध की लहर देखी जा रही है। बुधवार रात 9 बजे उत्तर प्रदेश के मंटोला सहित कई मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों ने 15 मिनट का ब्लैकआउट कर अपना विरोध दर्ज कराया।

मिश्रित आबादी वाले मंटोला जैसे क्षेत्रों में अचानक अंधेरा छा जाने से स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस तुरंत ही सड़कों पर आ गई और स्थिति पर नजर रखी।

वक्फ संशोधन कानून को लेकर बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल अब कानून का रूप ले चुका है। इस कानून को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है, जिस पर 5 मई को सुनवाई होनी है।

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का असर

दो दिन पहले दिल्ली में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा उलेमाओं की एक अहम बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में तय किया गया कि मुस्लिम समुदाय शांतिपूर्ण तरीके से इस कानून के विरोध में ब्लैकआउट करे। उलेमाओं ने लोगों से अपील की कि वे बुधवार रात 9 बजे अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइटें 15 मिनट के लिए बंद करें।

शांतिपूर्ण विरोध, प्रशासन रहा मुस्तैद

ब्लैकआउट पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस व प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। प्रशासन स्थिति पर निगाह बनाए हुए है और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close