उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

सांसद डॉ महेश शर्मा ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्रथम दिन जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के तहत सेक्टर 30 जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन सांसद डॉ महेश शर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में जनपद के लोगों ने रक्तदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसके लिए चिकित्सालय प्रशासन ने उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिरीष जैन, प्रभारी रक्त कोष एवं पैथोलॉजी विभाग डॉक्टर हृदयमणि लवानिया, चिकित्सक सिस्टर इंचार्ज आलोक पांडे, चीफ फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close