×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

रक्तदानः विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग, 238 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने आईआईएमटी कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर

ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को  ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब ग्रीन ने यहां आईआईएमटी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 238 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

डेंगू मरीज के काम आएगा रक्त

रो0 सौरभ बंसल ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण रक्त की कमी चल रही थी। इसे दूर करने के लिए आईआईएमटी कॉलेज के एमडी मयंक अग्रवाल से अनुरोध करने पर उन्होंने कॉलेज कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की। रोटरी क्लब के सहयोग से लगे गए शिविर में 314 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें  76 बच्चे कम हीमोग्लोबिन व 18 से कम उम्र के होने के कारण रक्तदान नहीं कर सके। कुल 238 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

क्लब अध्यक्ष रो0 विजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।

कैम्प का शुभारंभ डायरेक्टर अभिन्न बख्शी भटनागर जी ने किया तथा प्रिन्सिपल डाॅ0 गोविंद गुप्ता, कैम्प कॉर्डिनेटर पुरुषोत्तम त्रिपाठी व पारुल गर्ग ने छात्र, छात्राओं को रक्तदान करने के लिए जागरुक किया व व्यवस्था में सहयोग किया।

कैम्प आयोजित कराने में डायरेक्टर उमेश कुमार जी का विशेष योगदान रहा। कैम्प में रो0 विजय शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 अतुल जैन, रो0 एम पी सिंह, रो0 अनिल गुप्ता, रो0 अमित राठी, सरदार रंजीत सिंह (मणि) व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close