बाक्सिंग यूथ कैंप का समापन, खिलाडियों को बेहतर करने को प्रेरित किया
22 जून को लगाया गया था कैंप, 11 दिनों में बाक्सिंग के सीखे कई गुर
ग्रेटर नोएडा। मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग यूथ बालक एवं बालिकाओं की कैंप का समापन आज शनिवार को हो गया। कैंप का आयोजन 22 जून से हुआ था।
खेल विभाग एवं यूपी ओलंपिक एसोसिएशन बॉक्सिंग के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग यूथ बालक एवं बालिका का कैंप का समापन आज 2 जुलाई को हो गया। कैंप की शुरुआत 22 जून को हुई थी।
जिला क्रीडाधिकारी अनीता नागर ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश की बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ियों को खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के द्वारा भेजे गए खेल के ट्रैक सूट, शूज, बैग आदि का ठाकुर पुष्कर सिंह प्रांतीय मंत्री कीड़ा भारती, प्रमोद कुमार एशियन एथलीट, विजेंद्र अध्यक्ष आदर्श समिति मंजीत सिंह समाजसेवी, आर्य जी, चाचा हिंदुस्तानी सुभाष चंदेला के ने वितरण किया।
इस अवसर पर मनजीत सिंह, ठाकुर पुष्कर सिंह तथा अन्य सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार बॉक्सिंग कोच, राजन चौधरी, सुरेन्द्र, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नंबरदार सभी ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विशेषण के सचिव प्रमोद कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।