×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीपीएल राशन कार्ड सरेंडर करने वालों की लाइन लगी

सरकार ने नियमों में किया बदलाव, अपात्र से होगी वसूली

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा नए राशन कार्ड के बारे में दिए गए आदेश के बाद प्रदेश भर में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन के बने राशन को निरस्त कराने के लिए लंबी कतारें लग गई हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके बाद भी जो अपात्र राशन लेते पकड़ा जाएगा उससे वसूली की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि जो व्यक्ति बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्रता नहीं रखता है, वह 22 मई से पहले अपना बीपीएल राशन कार्ड सरेंडर कर दे, नहीं तो अब तक जितना राशन लिया है उसकी वसूली की जाएगी। राशन की वसूली किस दर से की जाएगी, इस बारे में सरकार ने पहले बता दिया है।

सरकार ने कहा है कि जिनके पास कार या एसी (एयर कंडीशन) है, या इनकम टैक्स दे रहा हो, या फिर जिनके पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है या 100 वर्ग मीटर का मकान हो, या सरकारी नौकरी में है, ऐसे सभी लोग मुफ्त के राशन लेने के पात्र नहीं हैं। ऐसे लोग 22 मई तक अपना बीपीएल राशन कार्ड सरेंडर कर दें।

उधर, उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने राशन कार्ड मामले में कहा कि 46 हजार से ज्यादा लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया है। अपात्र लोगों से उन्होंने अपील की कि वे अपने राशन कार्ड सरेंडर करें।

हम केवल अपात्र लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अपात्र लोगों के योजनाओं का लाभ लेने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिनके पास मोटरसाइकिल हो उनसे कार्ड नहीं लिया जा रहा है। चार पहिया वाले, सरकारी नौकरी वाले लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close