crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़
Breaking News : ग्रेटर नोएडा में नहीं थम रहा अपराध, अब महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चैन लूटी
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में अपराध रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब बदमाशों ने एक डॉक्टर की पत्नी से चैन लूट ली और बाइक से फरार हो गए। घटना सेक्टर पी 3 इलाके की है। ये घटना उस वक़्त हुई है जब गौतमबुद्धनगर पुलिस कुणाल हत्याकांड में भी किरकिरी झेल रही है।
महिला के पति डॉक्टर है। रविवार शाम वह पी 3 इलाके में अपने घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार बदमाश आये और महिला के गले से चैन लूटकर फरार हो गए।24 घंटे में ये तीसरी चैन लूट की घटना है। बीटा दो पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम हो गयी है। पीड़िता केरल की रहने वाली है।