Breaking News : तीनों प्राधिकरणों के साथ किसानों की मीटिंग, सभी मांगों पर हुई चर्चा
Noida News : तय तारीख के मुताबिक किसान संगठनों की मीटिंग प्राधिकरण और डीएम के साथ शुरू हो गई है। बता दें 30 दिसंबर को धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद किसानों से वार्ता की तारीख 7 जनवरी तय की गई थी। किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण में चल रही इस बैठक में जिलाधिकारी, कमिश्नर मैडम और तीनों प्राधिकरण के सीईओ मौजूद हैं। किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और उनका समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा की महापंचायत का समापन
ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर आयोजित गौतम बुद्ध नगर संयुक्त मोर्चे की महापंचायत का समापन 30 दिसंबर 2024 को हुआ था। इस महापंचायत में यह तय किया गया कि 7 जनवरी को किसानों की बैठक जिला प्रशासन के अधिकारियों, कमिश्नर, और तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ होगी, जिसमें किसानों के सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
किसानों की मांगें
बता दें किसानों की प्रमुख मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। किसानों की मांगों में आबादी निस्तारण, 2013 भूमि अधिग्रहण बिल, 10% प्लॉट और 64% मुआवजा शामिल है। किसानों की रिहाई और अंसल बिल्डर के विकास कार्यों पर कार्रवाई महापंचायत में यह भी आश्वासन दिया गया था। अंसल बिल्डर द्वारा बिना किसानों की सहमति से किए जा रहे विकास कार्यों को तुरंत रोकने का निर्णय, जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।
खबर अफडेट हो रही है…