×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूजः एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, एक युवक की जान गई, कई लोग हुए घायल

शनिवार की देर शाम ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकरा गई डिजायर कार, सेक्टर 147 मेट्रो के नजदीक हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 147 मेट्रो  के पास रोड पर शनिवार की शाम करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रक को डिजायर कार की टकर हो गई। कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग घायल हो गए है।

कार बुरी तरह से हुई नष्ट

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 147 मेट्रो के निकट देर शाम को काफी तेज गति से आ रही एक डिजायर कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार बुरी तरह से नष्ट हो गई। कार चालक की पहचान ऋषभ पाराशर पुत्र राजकिशोर पराशर सी-460 एल्फां-1 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर (उम्र करीब 24) के रूप में हुई है। वह हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे। घायल को तत्काल उपचार के लिए थार मोबाइल से कैलाश अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर ऋषभ के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई थी।आज दिनांक 29-04-2023 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 18ः00 बजे

र्ष अपनी डिजायर कार no – up16 et 0729 से नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे से परीचौक की तरफ जा रहे थे, कि सेक्टर 147 मेट्रो के पास रोड पर मार्किंग करने वाली ट्रक no- up 64 at 1129 को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको  जहा पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजन मौके पर है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close