ब्रेकिंग न्यूज : चालक को झपकी लगी और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो प्रेरणा स्थल के पास धड़ाम से नाले में गिरी, बाल-बाल बचे सवार
नोएडा (FBNews) : नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास दलित प्रेरणा स्थल से कुछ दूरी पर ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाडर से टकराकर कई फीट गहरे नाले में जा गिरी। कार में एक युवती समेत तीन लोग सवार थे। यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। सूचना के बाद तत्काल ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा के माध्यम से गाड़ी को नाले से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।
टल गया बड़ा हादसा
नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र के दलित प्रेरणा स्थल के पास की सुबह की यह घटना है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी, जो अचानक डिवाइडर से टकराकर उछली और पास ही नाले में जा गिरी। सब कुछ पलक झपकते ही हो गया। अचानक इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने देखा स्कॉर्पियो में फंसे लोगों की स्थिति कैसी है। जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से नाले के अंदर से कार को लिफ्ट करके बाहर निकाला।
प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई
पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईँ। गाड़ी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ, वह गाड़ी का संतुलन नहीं कर पाया और वह डिवाइडर से टकरारा गई। नोएडा में काफी बड़े नाले हैं और अधिकांश खुले हुए हैं। प्राधिकरण यदि नालों को ढकवा दे तो इस प्रकार के हादसे नहीं हो।