उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

ईंट निर्माताओं ने प्रशासन को दिया सहयोगी करने का भरोसा

बैठक में विभिन्न करों के बढोत्तरी के बारे में जानकारी दी गई

नोएडा। प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देने व राजस्व की वृद्धि के लिए अपर आयुक्त राज्य कर अदिति सिंह (आईएएस) के निर्देशन में बृहस्पतिवार को नोएडा जोन के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों के साथ जिला ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों एवं ईंट भट्टा स्वामियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में ईंट पर परिवर्तित हुए टैक्स दर 6 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की दर से अवगत कराया गया तथा उनको इनपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ लिए जाने की जानकारी दी गई। इसी के साथ ही भट्टों पर वैट अवधि की बकाया की सूची उपलब्ध कराई गई और उनसे सहयोग की अपील गई। बैठक में शामिल ईंट भट्ठा संचालकों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। इस क्रम में भट्टा समिति के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश बकाया जमा है तथा इस पर भी बजरंग ईंट उद्योग का खाता सीज कर डिमाण्ड की रिकवरी कर ली गयी तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अलीगढ़, मथुरा आदि जिलों से बिना बिल के ईंटों का परिवहन होता है, जिसकी जाँच करायी जाये। समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि अधिकांश भट्टों के माह अप्रैल-22 के GSTR1 फाइल नहीं किये जा सके हैं, क्योंकि जी0एस0टी0 पोर्टल पर 3 प्रतिशत एस0जी0एस0टी0 तथा 3 प्रतिशत सी0जी0एस0टी कर की दर का विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि 6 प्रतिशत या 12 प्रतिशत कर की दर का विकल्प पूरे वर्ष के लिए चयनित करने का कोई व्यवस्था पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण भट्टा मालिकों को परेशानी हो रही है। ईंट भट्टों की चिमनियों पर भट्टों के नाम/ जी0एस0टी0 नम्बर लिखवाये जाने के संदर्भ में सहमति भी बनी। इसके अतिरिक्त भट्टा व्यापारियों की अन्य समस्याओं को भी सुना गया तथा उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस मौके पर एडीशनल कमिश्नर एम0पी0 सिंह, ज्वाइन्ट कमिश्नर (कार्यपालक) सम्भाग-बी, जोन नोएडा मुकेश चन्द पाण्डेय, डिप्टी कमिश्नर शिव आसरे सिंह, जे0पी0 सिंह, सुरभि गंगवार, असिस्टेन्ट कमिश्नर संजय सरोज, आनन्द त्रिपाठी, सोमांक चौहान व जिला ईंट निर्माता समिति के महामंत्री रजनीकान्त अग्रवाल, महेश सिंघल (कोषाध्यक्ष), मनीष सिंघल (सदस्य), योगेश कसाना (सदस्य) सहित अन्य ईट भट्टा कारोबारी भी उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close