×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

भाईचारा मंच ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

केंद्र सररकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की प्रदर्शनकारियों ने

नोएडा।  सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में और उसे रद कराने की मांग को लेकर भाईचारा मंच की गौतमबुध नगर कमेटी ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन को ज्ञापन को एसडीएम उमेश निगम ने लिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि अपनी संस्तुति के साथ वे ज्ञापन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज देंगे।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रवक्ता और मंच के संयोजक डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना छल-कपट के साथ सेना में चोर दरवाजे से ठेका प्रथा शुरू करना है, जिसका सेना की गुणवत्ता और सैन्य बलों की क्षमता पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व मंच के सह संयोजक राजकुमार भाटी ने अग्निपथ योजना की कड़ी आलोचना की और इसे देशहित में वापस लेने की मांग की।

माकपा नेता व मंच के सह संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है ही साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा व देश के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन में लायर्स यूनियन के नेता अजय एडवोकेट, उमेश भाटी, मांगेराम भाटी, विनोद भाटी, सपा नेता देवेंद्र सिंह, नोजवान सभा के नेता सुमित प़धान, किसान सभा के नेता जगबीर नंबरदार, निरंकार, रणवीर सिंह मास्टर, जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम, गुड़िया देवी, सुधा, मनीषा सिंह, सीटू नेता मुकेश कुमार राघव, पूनम देवी, धर्मेंद्र, निशा झा, राजकरण सिंह आदि ने हिस्सा लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close