नोएडा

बसपा प्रत्याशियों ने भाजपा को कई सीटों पर पहुँचाया लाभ, कम मतों से ये सीटें बीजेपी से हार गयी कांग्रेस

नोएडा : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने कई लोकसभा सीटों पर भाजपा को फायदा पहुंचाया। बसपा के कारण कांग्रेस कई सीट बीजेपी से कम मतों से हार गयी।

अमरोहा सीट

अमरोहा सीट, जहां से बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर ने कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली को 28670 वोटों के अंतर से हरा दिया। इस सीट पर बसपा ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया था। उन्हें 164099 वोट मिले, बसपा ने मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की, जिसका नुक़सान कांग्रेस को हुआ। चूंकि दानिश अली बसपा छोड़ काँग्रेस में गए थे तो इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के आलाकमान की सबसे ज्यादा निगाह रही।

महराजगंज लोकसभा सीट
महाराजगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी 35451 वोटों से बीजपी के पंकज चौधरी से हार गए। यहां बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को उतारा था। उन्हें 32955 वोट मिले। अगर बसपा का उम्मीदवार इस सीट पर नहीं होता तो यहां इंडिया गठबंधन जीत सकता था।

बांसगांव सीट
यूपी की बांसगांव सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद ने बीजेपी के कमलेश पासवान को कड़ी टक्कर दी और सिर्फ 3150 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। बसपा ने इस सीट पर रामसमझ को उतारा था। जिन्हें 64750 वोट मिले। देवरिया सीट पर भी बसपा इंडिया गठबंधन का खेल खराब करते दिखाई दी। यहां से कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह बीजेपी के शशांकमणि से 34842 वोटों से हार गए। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी को 45564 वोट मिले।
बहुजन समाज पार्टी के कारण बीजेपी यह सीट भी जीतने में कामयाब हो गयी।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close