बसपा अध्यक्ष मायावती ने कर डाली बड़ी माँग, इंडिया का नाम भारत बदलने पर सुप्रीम कोर्ट ने ले संज्ञान
लखनऊ: आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं । सरकार बनने का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है । लोकसभा चुनाव से पहले बसपा मुखिया मायावती भी सक्रिय हो गयी हैं । उन्होंने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है ।
लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,बसपा अध्यक्ष मायावती ने कर डाली बड़ी माँग
संविधान में छेड़छाड़ करना गलत है- मायावती
भारत नाम का संविधान में बहुत सम्मान- मायावती
देश के नाम को लेकर संविधान से छेड़छाड़- मायावती#bigbreakingnews #mayawati #Bsp pic.twitter.com/Rei0tGnRPw
— Federal Bharat (@FederalBharat) September 6, 2023
बुधवार को बसपा मुखिया मायावती ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में छेड़छाड़ करना गलत है । भारत नाम का संविधान में बहुत सम्मान है ।देश के नाम को लेकर संविधान से छेड़छाड़ और ये सब बीजेपी और विपक्ष की मिलीभगत से हो रहा है ।उन्होंने कहा कि भारत-INDIA की राजनीति लोग अब समझ रहे है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में खुद संज्ञान लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि बीजेपी को विपक्ष के INDIA नाम पर रोक लगानी चाहिए।