×
राजनीति

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों के चार साल वाले दावे को बताया हवा हवाई

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा. कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के द्वारा चार साल पूरे होने पर किये जा रहे सभी तरह के दावे हवा हवाई हैं। जो जनता से काफी दूर हैं।

 

फेडरल भारत डेस्क :मायावती ने शुक्रवार को देर शाम एक के बाद एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की बीजेपी एवं पंजाब में कांग्रेस की सरकारों पर हमला बोला । मायावती ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर काफी फिज़ूल खर्च करके बड़े विज्ञापनों के जरिये से जो दावे सरकार द्वारा किये गए हैं वो हवा हवाई हैं उनमें सच्चाई नाम मात्र की है.अर्थात इनके सरकारी दावे जमीनी हकीकत से कोसो दूर हैं जितने दावे भाजपा ने किये हैं अगर वो पूरे होते तो गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित माना जाता।

 

 

मायावती ने हमला बोलते हुए कहा की उत्तराखण्ड में बीजेपी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार के द्वारा चार साल पूरे होने पर जो भी दावे किए जा रहे हैं वे सब हवा-हवाई से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं। सही मायने में जनहित व जनकल्याण से कोसो दूर हैं। अर्थात इन तीनों राज्यों की दुखी जनता यहाँ अपने राज्यों में सुखद बदलाव लाने को बेचैन है

मायावती ने कहा कि इसके विपरीत उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री द्वारा देश की महिलाओं के पहनावे के सम्बंध में जो टिप्पणी की गई. वह उचित नहीं है अशोभनीय, अमर्यादि और गैर-जरूरी है । इसके बजाए वे अपने प्रदेश के जनहित और संवैधानिक जिम्मेदारी पर विशेष ध्यान दें।

सर्वेश कुमार

Related Articles

Back to top button
Close