दिल्लीनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Budget 2024: देश के युवाओं को मोदी सरकार ने लुभाया, पहली बार रोजगार के साथ सरकार भी देगी इतनी रकम

दिल्ली/नोएडा : देश के युवाओं के लिए मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है। पहली बार रोजगार मिलने पर अब सरकार भी युवाओं को रकम तोहफे में देगी।युवाओं को एक महीने के वेतन का लाभ मिलेगा। सरकार के इस एलान से करीब 210 लाख युवाओं को फायदा होगा।

एक हज़ार आईटीआई को अपग्रेड किया जायेगा
बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि देश में एक हज़ार आईटीआई को अपग्रेड किया जायेगा। इसके अलावा 25 हज़ार युवाओं को रोजगार के लिए तैयार भी करेंगे।

1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन
400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे होग। श्रिंप उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान. सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी. अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close