बदहाल बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर का दोषी बिल्डर और भुगत रहे सुपरटेक इकोविलेज के निवासी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिजली का बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर देने वाला बिल्डर खुद तो जेल में है, लेकिन बढ़ती गर्मी में निवासी भी परेशान है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाएटी सुपरटेक इकोविलेज एक में रविवार रात बिजली न आने से निवासी सड़कों पर रहे। लोगों ने परिवार के साथ सड़कों पर रात काटी। सोमवार दोपहर तक सोसाइटी के लोग बिजली की समस्या से परेशान रहे।
13 घंटे बिना बिजली के रहे सोसाइटी के लोग
सुपरटेक इकोविलेज में रविवार रात करीब 12 बजे बिजली जाने के बाद सोमवार दोपहर एक बजे बिजली बहाल हुई। इस दौरान रात को निवासी सड़कों पर आ गए । बिल्डर के कर्मचारियों से निवासियों की काफी कहासुनी हो गयी। कर्मचारियों ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बुला ली । पुलिस के आने के बाद निवासियों ने बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या को रखा। पुलिस के सामने भी निवासियों ने बदहाल बिजली के लिए बिल्डर और उसके कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई।