×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बिल्डर की मनमानी : सेक्टर-143 की महंगी सोसाइटी गुलशन इकेबाना में समस्याओं का अंबार, जरा सी बारिश में बेसमेंट पानी-पानी

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 143 स्थित गुलशन इकेबाना महंगी सोसाइटियों में गिनी जाती है, भारी-भरकम मेंटनेंस अदा करने के बावजूद भी बिल्डर की मनमानी की वजह से रेजिडेंट्स को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। मामूली सी बारिश में शुक्रवार को सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर गया।

जनरेटर से बिजली की दरें 24 रुपये यूनिट
गुरुवार को आंतरिक खराबी के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई थी। रात भर लोगों को जेनरेटर से आपूर्ति की गई, जिसकी दर 24 रुपये प्रति यूनिट है। सोसाइटी के तमाम फ्लैट ओनर्स में बिल्डर द्वारा खराब व्यवस्था और महंगे मेंटेनेंस शुल्क को लेकर रोष है।

बिल्डर पर फ्लैट ऑनर्स को धमकाने का आरोप
आरोप है कि बिल्डर लोगों को धमकाता रहता है और दावा करता है कि सोसाइटी के क्लब उसका निजी हिस्सा हैं। जबकि क्लब सभी सोसाइटीज में कॉमन एरिया का हिस्सा होता है। कॉमन एरिया मेंटेनेंस के अलावा बिल्डर सभी निवासियों से एक फिक्स मासिक शुल्क लगभग रुपये 980/- प्रति माह अवैध रूप से वसूल रहा है। सोसाइटी के फ्लैट ओनर नवीन दुबे एडवोकेट ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और अन्य अधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा है । साथ बिल्डर जानबूझकर कुछ फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं करा रहा है जिसके कारण सोसाइटी के निवासीगण परेशान हैं ।

नहीं कराई शापिंग स्थल की बाउंड्री
बिल्डर गुलशन होम्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा तमाम नियमों का का उल्लंघन किया गया है। जिसमें सोसाइटी के 1% कमर्शियल सुविधा शॉपिंग स्थल की बाउंडरी वाल भी स्वीकृत मानचित्र के अनुसार नहीं कराई गई है। इस विषय मे सोसाइटी के फ्लैट ओनर नवीन दुबे एडवोकेट ने पहले भी प्राधिकरण को लिखित शिकायत दी थी । दुबे का कहना है कि बिल्डर ने अपने ही स्टाफ को लेकर गुलशन इकेबाना मेंटेनेंस कमेटी बनाई हुई है जो सोसाइटी के रखरखाव देखती है और ये कमेटी जीएसटी चोरी सहित तमाम अवैध वसूली में लिप्त है ।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close