बिल्डर की मनमानी : सेक्टर 137 की पैरामाउंट फ्लोराविल्ले में मेंटनेंस चार्ज बढ़ाने पर भड़के रेजिडेंट्स, बिल्डर के मेंटनेंस दफ्तर का घेराव
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा के Sector 137 Paramount Floraville, में सोमवार को बिल्डर की मनमानी और मेंटनेंस चार्ज बढ़ाने के विरोध में सीनियर सिटीजन्स ने बिल्डर के मेंटेनेंस दफ्तर का घेराव किया। सीनियर सिटीजन्स ने ऑडिट अकाउंट उपलब्ध कराने की मांग की। रेजिडेंट्स ने एओए(अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन) बनाने की भी मांग की है।
मेंटनेंस चार्ज 2 रुपये प्रति वर्ग फीट से 2.40 रुपये किया
प्रदर्शन कर रहे सीनियर सिटीजन्स का आरोप है कि बिल्डर ने सुविधाएं बढ़ाने का बहाना बनाकर मेंटनेंस चार्ज को रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर 2.40 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया। यह चार्ज बढ़ाने पर आश्वासन दिया था कि इससे स्टाफ की सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी। आरोप है कि सैलरी बढ़ाने की बजाय अतिरिक्त पैसे को अन्य प्रोजेक्ट में ट्रांसफर किया जा रहा है। रेजिडेंट्स का कहना है कि मेंटेनेंस बढ़ाने की मांग को लेकर वकील के माध्यम से बिल्डर को नोटिस भी भेजा जा चुका है। जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
बिजली कनेक्शन को एकल से किया था बहु बिंदु
प्रदर्शन में शामिल आरसी सलवान और आरके भटिया ने बताया कि हाल ही में बिल्डर ने मनमाने ढंग से सोसाइटी के बिजली कनेक्शन को एकल बिंदु से बहु बिंदु में परिवर्तित करा दिया था। क्योंकि बिल्डर बिजली के मीटर से कोई भी रकम काट लेता था। इसे लेकर रेसिडेंट्स ने डीएम और विधायक तेजपाल सिंह नगर को पत्र लिखा था। उनके हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग ने यहाँ सर्वे करके सोसाइटी ऑफ़ बहु बिंदु में परिवर्तित कर दिया। इससे बिल्डर की मनमानी समाप्त हो गई थी। उसी का परिणाम है कि अब मेंटनेंस रेट में बढ़ोतरी करके रेजिडेंट्स पर बोझ डाला जा रहा है। उनका कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए सोसाइटी में एओए का गठन जरूरी हो गया है।
यह थे घेराव में शामिल
विरोध प्रदर्शन और घेराव में आरसी सलवान, आरके भटिया, राजेश यादव, एनएम् शर्मा, सुभाष खट्टर, हय्यात मेहता, एनके यादव, राजेंदर सिंह, जेसी कपूर, सुरेंदर चौहान आदि ने भाग लिया।