crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा की सनशाइन हेलियोस सोसाइटी में बिल्डर के गुंडों ने एओए अध्यक्ष को पीटा

सुप्रीम कोर्ट और नोएडा अथॉरिटी के आदेश के बाद भी बिल्डर ने एओए को नहीं दिया हैंडओवर

नोएडा :नोएडा में बिल्डर और उनके गुंडों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है, सेक्टर-78 , सनशाइन हेलियोस सोसाइटी में रविवार को प्रदर्शन के दौरान बिल्डर के गुंडों ने एओए के अध्यक्ष को पीट डाला, काफी देर तक हंगामा रहा, सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया, देर रात पुलिस ने पीड़ित एओए अध्यक्ष से शिकायत ले ली है, खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की गयी थी।

सेक्टर-78 में सनशाइन हेलियोस सोसाइटी में रविवार को निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लिफ्ट में करीब पांच लोग थे। इमरजेंसी ब्रेक के जरिए लिफ्ट रूकी। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-113 पुलिस सोसायटी में पहुंची। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान बिल्डर और एओए के पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया। फोना (FONAA ) के मंत्री आशीष पांडा का आरोप है कि बिल्डर और उसके गुंडों ने रविवार रात प्रदर्शन के दौरान एओए अध्यक्ष कर्नल जी एस सिद्धू को पीटा। हमले में वह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अध्यक्ष का मेडिकल कराया। पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की थी।

बिल्डर ने एओए को नहीं दिया हैंडओवर 

फोना (FONAA ) के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने बताया कि सोसाइटी में सितम्बर 2019 में एओए
का गठन हुआ था, मार्च-2021 में प्रयागराज उच्च न्यायालय ने बिल्डर को एओए को सारा कामकाज हैंडओवर करने के आदेश दिए थे, बिल्डर इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया और वहां से भी उसकी याचिका खारिज हो गयी, याचिका खारिज होने के बाद भी बिल्डर ने एओए को हैंडओवर नहीं दिया। नोएडा प्राधिकरण भी इस बाबत कई बार लिखित में बिल्डर को हैंडओवर करने के आदेश दे चुका है, लेकिन बिल्डर ने नोएडा अथॉरिटी के आदेश को ठेंगा दिखा दिया। हैंडओवर की लड़ाई में सोसाइटी के लोग सुविधा से वंचित हैं। लोगों ने बताया कि सोसाइटी में 400 फ्लैट हैं। जिनमें से केवल 120 फ्लैट की रजिस्ट्री करवाई गई हैं। बाकी सभी लोगों को आज तक अपने घरों पर मालिकाना हक नहीं मिला है। अभी भी करीब 380 परिवार अवैध रूप से अपने ही घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रदर्शन का दूसरा बड़ा कारण लिफ्ट को लेकर था। दरअसल, सोसाइटी में लिफ्ट आए दिन खराब हो जाती हैं। बिल्डर को शिकायत करने के बावजूद लिफ्ट ठीक नहीं करवाता है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close