crimeउत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता की अवैध संपत्ति पर रामपुर में चला बुलडोजर

किसान की जमीन पर जबरन कर लिया था कब्जा

 

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता माफिया उज्जवल दीदार उर्फ़ साबी की अवैध संपत्तियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाकर करीब दो करोङ़ रुपये मूल्य की ज़मीन मुक्त करा ली गई। जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने पर माफिया सपा नेता उज्जवल दीदार को गिरफ़्तार कर लिया गया।

थाना बिलासपुर पर किसान मोती हलधर निवासी गोकुलनगरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति उज्जवल दीदार उर्फ़ साबी ने पांच एकड़ ज़मीन को अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर लिया है। इस शिकायत को पुलिस और जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और जमीन के मामले में पीड़ित किसान की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर राजस्व विभाग से आख्या प्राप्त कर पीड़ित की ज़मीन को मुक्त करा कर माफ़िया साबी पर कार्यवाही की गई।

जिस समय प्रशासन कार्रवाई कर रहा था उस समय उज्ज्वल दीदार उर्फ़ साबी ने बाधा डालने और विरोध करने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। दीदार के क़ब्ज़े से मुक्त कराई गई जमीन की क़ीमत दो करोड़ रुपये के क़रीब
आंकी गई है । उज्जवल दीदार उर्फ़ साबी पर थाना बिलासपुर पर विभिन्न मामलों के करीब डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

वहीँ पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मुताबिक ज़िले में 25 माफियाओ को चिन्हित कर आठ करोङ रुपये अनुमानित मूल्य की संपत्ति जप्त की गई है। दीदार पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और सपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास बताए जाते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close