डूब क्षेत्र के फार्म हाउसों में हुए निर्माण पर चला बुलडोजर
नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस दल के दल पहुंची और की कार्रवाई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउसों और अन्य अवैध निर्माण पर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। कुछ फार्म हाउसों के मालिकों ने निर्माण को तोड़े जाने का विरोध करने की कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली।
नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम सेक्टर 135 थाना क्षेत्र के डूब क्षेत्र में भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पहुंची। वहां अवैध रूप से बने फार्म हाउसों के निर्माण पर बुलडोजर से ढहा दिया। कुछ लोगों ने नोएडा विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस दल की मौजूदगी में उनकी एक नहीं चली। अब तक पाच अवैध फार्म हाउस में हुए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोजर चल चुका था।
इसके पहले भी कई बार नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध फार्म हाउसों पर हुए निर्माण पर चल चुका है।
गौरतलब है कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउसों, मकानों और अन्य निर्माण कर लेने वालों को चेतावनी दी थी कि इस बार सामान्य से अधिक भारी होने की संभावना है। इसलिए बाढ़ की आशंका है। जब बाढ़ आएगी तो इसका सीधा प्रभाव डूब क्षेत्र में बने अवैध निर्माण, अवैध रूप से चल रहे कारोबार आदि पर पड़ना तय है। यदि ऐसा होता है तो इससे होने वाले जन, धन आदि की हानि के लिए न सिंचाई विभाग जिम्मेदार होगा और न ही राज्य सरकार। सिंचाई विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों से अनुरोध किया था कि वे अपने निर्माण को खुद हटा लें। लेकिन सिंचाई विभाग के अनुरोध का उन पर कोई असर नहीं हुआ। इसके लिए विकास प्राधिकरण को आगे आना पड़ा है।