अवैध फार्म हाउसों के निर्माण पर चला बुलडोजर
नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची
नोएडा। नोटिस देने के बावजूद और डूब क्षेत्र में बना लिए गए अवैध फार्म हाउसों के निर्माण पर फिर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इससे पहले प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध फार्महाउसों के निर्माण पर चल चुका है। नोएडा विकास प्राधिकरण का पीला पंजा शनिवार को सेक्टर 135 में बने फार्म हाउसों के निर्माण पर चला। यहां अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई।
जिन फार्म हाउसों के अवैध निर्माण पर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है वे काफी लंबे अरसे से डूब क्षेत्र में बने हुए हैं।
चूंकि ये फार्म हाउस बड़े और रसूखदार लोगों के हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई करने की इसके पहले कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता था। अब चूंकि राज्य सरकार खासतौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अवैध निर्माण और अतिक्रमण के विरुद्ध हैं, ने अधिकारियों को ऐसे अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कई बार हिदायत दे चुके हैं। उनकी मंशा के अनुरूप नोएडा विकास प्राधिकरण ने फार्म हाउसों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू की है। प्राधिकरण ने कल ही सभी फार्मो पर नोटिस किया था चस्पा। नोटिस में डूब क्षेत्र से फार्म हाउसों को हटा लेने की हिदायत दी गई थी।
तीन दिन पहले भी नोएडा विकास प्राधिकरण ने 15 फार्म हाउसों के अवैध निर्माण को तोड़े थे।
शुक्रवार को फिर नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ अवैध फार्म हाउसों निर्माण ढहाने पहुंची।
अभी कुछ दिनों पहले ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने सार्वजनिक नोटिस के जरिए हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में बने अवैध निर्माण और फार्म हाउसों को खुद ढहा देने का अनुरोध किया था लेकिन उनके अनुरोध का कुछ असर ऐसे फार्म हाउसों के मालिकों पर नहीं पड़ा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने पहले ही यह भी चेतावनी दे दी थी कि इस साल सामान्य अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसलिए हिंडन नदी में बाढ़ आने की आशंका है। इससे डूब क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा। बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी न तो सरकार लेगी और न ही सिंचाई विभाग।