×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई ,अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर !

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया। सोमवार को अथॉरिटी की टीम ने किशोरपुर और रामनेर गांव में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।

इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अवैध निर्माण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को किशोरपुर और रामनेर गांव में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

कार्रवाई के दौरान ओएसडी लैंड और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत की जा रही जमीन पर कुछ भूमाफिया अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे थे। जांच में सामने आया कि ये लोग किसानों की जमीन पर गैरकानूनी तरीके से निर्माण कर रहे थे, जिस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।

अवैध निर्माण पर सख्ती, नहीं मिलेगी कोई राहत

अधिकारियों ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट परियोजना की सुरक्षा और सुचारू विकास सुनिश्चित करने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की गई। उन्होंने साफ कहा कि भविष्य में भी किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे फेज के तहत 14 गांवों को नोटिफाई किया गया है। अवैध निर्माण रोकने के लिए प्रशासन ने चार टीमें गठित की हैं। जांच में सामने आया कि कुछ लोग मुआवजा लेने के बाद भी अवैध निर्माण कर रहे थे।

इसको लेकर सैकड़ों नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अवैध गतिविधियां जारी थीं। अब यमुना अथॉरिटी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close