पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियां, हत्या और डकैती जैसे 32 मुकदमे में वांछित अपराधी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र मे वाहनों की चेकिंग के दौरान, बाइक सवाल लुटेरे और पुलिस टीम के बीच हुए मुठभेड़ मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है।
ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र मे वाहनों की चेकिंग के दौरान, बाइक सवाल लुटेरे और पुलिस टीम के बीच हुए मुठभेड़ मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है। जिस पर दिल्ली एनसीआर में तीन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस से हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल, नीली शर्ट में लंगड़ा के चल रहे आरोपी का नाम सोमिन पुत्र दिनू है, जो दादरी के मौहल्ला मेवातियान का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शातिर लुटेरे सोमिन को जारचा पुलिस की टीम ने मुठयानी गांव की सलारपुर नहर के पास मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। वाहनों की चेकिंग के दौरान रोके जाने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम के जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से सोमिन घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से 32 बोर का पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार सोमिन शातिर किस्म का लुटेरा है। उसके विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती और गैंगस्टर जैसे