×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

कैंचीधाम में गुरु कृपा निवासीय कल्याण समिति पर दबंगों ने की कब्ज़ा करने की कोशिश, महासचिव ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

नोएडा : बाबा नीमकरौली के कैंचीधाम मंदिर के सामने एक सोसाइटी को हथियाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। संस्था के महासचिव ने नैनीताल पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज़ करने की मांग की है।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
नोएडा सेक्टर 61 निवासी राजीव चौधरी नैनीताल जिले के कैंचीधाम में गुरु कृपा निवासीय कल्याण समिति के महासचिव है। राजीव चौधरी ने बताया कि कई साल पहले सोसाइटी का निर्माण हुआ था। संस्था के बनने के बाद प्रमिला सक्सेना पत्नी सुशील सक्सेना, मोहिनी खन्ना के पुत्र सुमित खन्ना सहित कई दबंग लोगों ने 2018 के बाद से मेन्टेन्स का पैसा जमा नहीं कराया। पैसे मांगने पर 30 अप्रैल को पानी की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रमिला सक्सेना सोसाइटी की पहले अध्यक्ष रह चुकी है और इसी कारण वह सोसाइटी की देय राशि सोसाइटी में जमा नहीं करते और प्रमिला के पति सुशील ने सुमित खन्ना, जतिन और अशोक शाह के साथ मिलकर 17 जून को सोसाइटी निवासी आलोक गोस्वामी के परिजनों के साथ मारपीट की और आलोक गोस्वामी से कोरे कागज़ पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की। संस्था के महासचिव राजीव चौधरी का आरोप है कि दबंग लोगों ने संस्था को हथियाने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

2019 में RWA से निष्काषित हो चुके है आरोपी

सभी आरोपियों को 2019 में RWA विरोधी गतिविधि करने के आरोप में सभी निवासियों ने मिलकर निष्काषित कर दिया था। महासचिव राजीव चौधरी ने बताया कि आलोक गोस्वामी के परिवार को उन्हीं के घर में बंधक बनाकर हस्ताक्षर लेने का प्रयास किया गया और सारा ड्रामा देख बिंदु झा ने डर से हस्ताक्षर कर दिए। राजीव चौधरी ने पुलिस से कैमरा फुटेज कब्जे में लेने की मांग भी की है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close