crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबुलंदशहरमेरठ

पुलिस वर्दी की धौंसः पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से छीन लेते थे रुपये, दो पकड़े गए

दोनों बड़े आपराधिक छवि के, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ जिलों में गंभीर अपराधों में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 58 नोएडा की पुलिस ने दो ऐसे पड़े आपराधिक छवि के लोगों को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को पुलिस का धौंस देकर उनके पास मौजूद रुपये और सामान छीन लेते थे। इनके पास से पुलिस की वर्दी और लोगों से लूटे गए 15 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एक आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने जिन लोगों को पुलिस की वर्दी पहनकर रुपये और सामान छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दिनेश कुमार (उम्र 25 वर्ष) मूल निवासी ग्राम काठ रोड-23 पीएसी नया गांव थाना सिविल लाइन जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है। वह वर्तमान में शमशेर के मकान वंदना इन्क्लेब खोड़ा कालोनी गाजियाबाद में रहता था। दूसरे की पहचान सलीम मूल निवासी ग्राम खरदोनी थाना इन्चौली जिला मेरठ का रहने वाला है। उसका संबंध ग्राम बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर से भी है। वह भी वर्तमान में दिनेश के ही साथ खोड़ा में रहता था।

कैसे पकड़े गए दोनों

थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से जुटाई सूचना और मुखबिर के जानकारी देने पर सक्रिय हुआ। वह लेवर चौक चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दोनों पकड़ लिए गए।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने इनके पास से लोगों से लूटे गए 15 हजार रुपये, चाकू, लोगों को लूटने में इस्तेमाल कार, हैंडसेट वाकी-टॉकी, दो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी और उसके सामान बरामद हुए हैं।

कैसे लोगों को लूटते थे

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपी दिनेश और सलीम शातिर अपराधी हैं। ये पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को लोगों को पुलिस बताते थे। वर्दी की आड़ में वे लोगों को डरा धमकाते थे। जेल भेजने का डर दिखाते थे। लोग उनकी धमकी में आ जाते थे। तब ये लोग उनके पास मौजूद रुपये और अन्य सामान छीन लेते थे। इनसे पूछताछ पर पर चला कि इनका साथी संदीप जो (पीआरडी डयूटी से वर्ष 2021 से अलग कर दिया गया है) मौके से भाग गया है। तीनों मिलकर इसी कार से आते-जाते हैं। वे सीधे-साधे मजदूरों, कमजोर वर्ग के लोगों को इसी गाड़ी में थाने ले जाने के नाम पर डरा-धमका कर जबरन उनकी जेब से रुपये निकाल लेते थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बरामद चाकू से सलीम लोगों को डराता था। उन्होंने भागे साथी संदीप के साथ मिलकर 15 मई को खोड़ा रोड शराब ठेका के सामने से देर रात में दो लोगों से 17 हजार रुपये छीनकर कार से भाग गए थे। छीने गए रुपयों को उन्होंने आपस में बांट लिया था।

ये आरोपी भाग गया

पुलिस की पकड़ से दूर भाग आरोपी की पहचान संदीप (उम्र 26 वर्ष) निवासी छुर थाना सरधना जिला मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस इसे तलाश कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close